मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां नालंदा में संदिग्ध परिस्थिति में 10 लोगों की मौत हो गई है। जनकारी के अनुसार नालंदा जिला के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी और पहाड़तली मोहल्ले में शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है परिजन का कहना है कि इस मामले की जांच करवाई जानी चाहिए मृत्यु को ने शराब पी रखी थी कि नहीं अगर पी थी तू कहां से खरीदी गई हालांकि कुछ समाचार एजेंसियों इस मामले में नो की मौत की खबर बता रहे हैं इस घटना से लोग भयभीत है जानकारी मिलते ही आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस ने जहरीली शराब मामले को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है। मरने वाले में भागो मिस्त्री 55 मन्ना मिस्त्री 55 सुनील कुमार 24 धर्मेंद्र उर्फ नागेश्वर 50 अर्जुन पंडित 51 कालीचरण 50 राजेश कुमार 42 रामपाल शर्मा और मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु बीघा गांव के राम रूप चौहान 45 शिव जी चौहान 45 वही छोटी पहाड़ी निवासी ऋषि कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।