मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बड़ी खबर आ रही है रेलवे ने 9 जनवरी को 981 ट्रेन को पूरी तरह से रद्द कर दिया जबकि 28 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया वहीं कुछ गाड़ियों को रूट बदलाव किया है इसमें बिहार के भीतर ट्रेन शामिल है आपको बता दें यह फैसला ठंड, कोहरा , डेवलपमेंट कार्य को लेकर लिया गया है। अधिकारिक वेबसाइट के जरिए कैंसिल हुई ट्रेनों को लिस्ट चेक कर सकते हैं कैंसिल ट्रेनों के बारे में रेलवे ने नंबर पर कॉल करके जान सकते हैं नीचे देखे ट्रेन कौन कौन सा ट्रेन कैंसिल हुआ है।
जमालपुर की ओर पैसेंजर स्पेशल और क्यूल जमालपुर पैसेंजर रद्द सोनपुर छपरा मेमो पैसेंजर स्पेशल और छपरा सोनपुर मेमो पैसेंजर कटिहार समस्तीपुर मेमो स्पेशल रद्द रामपुर गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज गोरखपुर एक्सप्रेस मालदा कोर्ट कटिहार जंक्शन स्पेशल सीतामढ़ी से आनंद विहार छपरा लखनऊ एक्सप्रेस छपरा एक्सप्रेस छपरा वाराणसी सिटी वाराणसी सिटी से छपरा ट्रेन छपरा दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी