मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बड़ी खबर आ रही है दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी के गेट नंबर 1 के बाहर जो आईडी बम मिला था उसे निष्क्रिय कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच के बाद बताया गया है कि जिस जगह बम ब्लास्ट किया गया वहां एक सीसीटीवी कैमरा मुख्य द्वार पर लगा है लेकिन कैमरा का फोकस सपोर्ट की तरफ नहीं था मतलब साफ है कि बम प्लांट करने वाला सब जगह से पहले वाकिफ था और वह ऐसी जगह प्लांट किया गया ताकि उसका चेहरा कैमरे में कैद ना हो सके। शुरुआती जांच एजेंसियों को शक है कि धमाके के लिए अमोनियम नाइट्रेट या फिर आरडीएक्स दोनों का इस्तेमाल किया गया है जिसका मात्रा डेढ़ किलो हो सकती हैं। इस घटना के बारे में बात करें तो दिल्ली पुलिस को शुक्रवार सुबह 10:20 पर एक पीसीआर कॉल मिली थी बताया गया था कि गाजीपुर इलाके में एक संदिग्ध बैग है जिसमें बम है सूचना के बाद इलाके में पुलिस की स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंची थी इसके बाद एनएसजी की टीम और बम डिस्पोजल की टीम भी पहुंची जांच पड़ताल के बाद बैग में आईडी होने का जानकारी मिली जिसके बाद जेसीबी जरिए 1 बरस गड्ढा खोदा गया और बम को निष्क्रिय कर दिया गया