मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार पुलिस ने एक ऐसे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया, जिसने अपने ही अपहरण की खुद साजिश रची जनकारी के अनुसार बाढ़ में एक युवक को अपने अपहरण का झूठा नाटक करना महंगा पड़ गया. खुद के अपहरण के चक्कर में युवक को जेल तक जाने की नौबत आ गयी. दरअसल पूरा मामला बाढ़ थाना के गुलाब बाग का है, जहा नमामि गंगे प्रोजेक्ट ठेकेदारी कर रहे राजकुमार नामक ठेकेदार के भांजे नीतीश कुमार ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली. मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने पैसे के लालच में अपने मामा ठेकेदार राजकुमार को मोबाइल पर खुद के अपहरण का मैसेज भेज कर 20 लाख की फिरौती की डिमांड भी खुद ही की. अपहरण का मैसेज आते ही परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी बाढ़ थाना को दी और पुलिस ने महज आठ घंटे में ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया।