मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में शिक्षक नियोजन में बड़ा फर्जीवाड़ा मधुबनी सामने आया है जहां पंडौल में तीन महिलाओं सहित 20 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है । प्रखंड शिक्षक नियोजन बासोपट्टी के कार्यपालक पदाधिकारी भारत भूषण गुप्ता के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। जनकारी के मुताबिक नियोजन से पूर्व ही मधवापुर प्रखंड के शिक्षक राम उदगार सिंह अपने साथ 19 छात्र-छात्राओं को लेकर एक कमरे में थे तथा उनकी गतिविधि नियोजन में फर्जीवाड़े की थी। सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, पंडौल थाना अध्यक्ष शंकर शरण दास बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी, सीओ नंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने वहां सभी संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है ।