मिथिला हिन्दी न्यूज :- बीकानेर से गोहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस की पश्चिम बंगाल के जलपाई गुड़ी के निकट मैनागुड़ी के पास कुल 12 बोगियां पटरी से उतरी। उसमें से 4-5 से बोगियां बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त। आज शाम 4,53 पर हुए हादसे में अब तक तीन यात्रियों की मौत व 13 यात्री घायल, 30 से ज्यादा एम्बुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना, 2 रेस्क्यू ट्रेनें बिहार से घटनास्थल के लिए रवाना की जा रही है। घायलों की संख्या बढ़ सकती है। प्रधानमंन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जानकारी ली, एक हाई लेवल कमेटी इस दुर्घटना की जांच करेगी।
हेल्पलाइन नम्बर 8134054999 तथा 034-2731623