मिथिला हिन्दी न्यूज :-समस्तीपुर के एक गांव में एक युवती से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक हलाई ओपी अंतर्गत विवाहित पंचायत की कुमैया गांव में सोमवार की सुबह घर का दरवाजा नहीं खुलने के बाद पर उस में रह रहे हैं अन्य लोगों ने खोलने का प्रयास किया तो अंदर से दरवाजा बंद मिला रोशनदान के सहारे देखने पर अंदर में छत से लटकी लाश मिली इसकी सूचना शिलांग में रह रहे माता-पिता को दी गई मंगलवार की सुबह स्वयं जनों ने उपस्थिति में दरवाजों को किसी तरह से खोला गया और अंदर गए और मंगलवार को पंखे से लटकी लाश को नीचे उतारा गया। इस खबर को सुनते ही गांव में आनन-फानन का माहौल बना। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची सबका पंचनामा किया पुलिस में दुपट्टा के सहारे गले में फंदा कसने का निशान भी दिखाया गया ओपी अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम हंसते मामला युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या लग रहा है। उधर परिजन मौके पर पहुंच कर मृत पुत्री को देखकर माता-पिता एवं भाई रो रो कर बुरा हाल है। युवती की मौत 30 घंटे के बाद पुलिस ने सब को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या का आरोपी एक युवक को बनाया जा रहा है मृतका के पिता आवेदन लेकर प्राथमिक दर्ज कर सिर्फ कार्रवाई शुरू की जाएगी।