मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में ओमिक्रॉन का ब्लास्ट हुआ है। विदेश से आए 32 कोरोना संक्रमितों की जिनोम सीक्वेंसिंग में 25 में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है, जबकि दो सैंपल ओमिक्रॉन को लेकर संदिग्ध पाए गए हैं। वहीं, 4 की जीनोम सीक्वेंसिंग में डेल्टा वायरस की पुष्टि हुई है। एक संक्रमित की जीनोम सीक्वेंसिंग में किसी भी वैरिएंट की पुष्टि नहीं हो पाई है। आपको बता दें 30 दिसंबर को बिहार में पहला मामला आया था। पटना के किदवईपुरी के रहने वाले एक युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ओमिक्रॉन से बिहार में कोरोना की रफ्तार 565 गुना तेज हुई है। महज 21 दिन में संक्रमण 300 प्रखंडों में फैल गया है।