मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त एक बड़ी राहत की खबर आ रही है बिहार में कोरोना संक्रमण में कमी आई है बिहार में आज कुल 3526 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। बिहार में एक्टिव कोरोना मरी मरीजों की संख्या 32122 हो गई है। आपको बता दें कोरोना मरीजों की संख्या रविवार को बिहार में कुल 5410 नए मामले मिले थे वहीं शनिवार को 6325 का आंकड़ा था। करो ना जा आज के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी जा रही है। स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना के नए आंकड़े इस प्रकार है अररिया में 44 अलवर में 47 औरंगाबाद में 60 बांका में 71 बेगूसराय में 143 भागलपुर में 152 भोजपुरी में 56 बक्सर में 38 दरभंगा में 88 ईस्ट चंपारण में 50 गया में 47 गोपालगंज में 30 जमुई में 26 जहानाबाद में 15 कैमूर में 19 कटिहार में 47 खगरिया में 28 किशनगंज में 29 लखीसराय बिहार में मधेपुरा में 107 मधुबनी में 40 मुंगेर में 140 मुजफ्फरपुर में 207 नालंदा में 68 नवादा में 10 पटना में 1035 पूर्णिया में 164 रोहतास भी 11140 समस्तीपुर में 96 साल में 87 शेखपुरा में दो शिवहर में एक सीतामढ़ी में 32 सिवान में 44 सुपौल में 36 वैशाली में 127 वेस्ट चंपारण में 73 नए केस मिले हैं।