मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के राजधानी पटना में कंकड़बाग इलाके में 3 घंटे तक बिजली कटी रहेगी जानकारी के मुताबिक सिक्स 32 वह 33 केवी ग्रिड कर दिया मेंटेनेंस के लिए कल सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ग्रिड के मेन बस में शटडाउन रहेगा। शटडाउन के कारण पटना के आर्यभट्ट, आर पथ, अशोक नगर, चंदवारी रोड, एमआइजी कॉलोनी, एलआइजी कॉलोनी, कॉलोनी मोर, स्पोर्ट कंपलेक्स, डॉक्टर्स कॉलोनी, लोहिया पार्क, पोस्टल पार्क, हाउसिंग कॉलोनी, इंदिरा नगर, संजय नगर, बंगाली टोला, बिहरपुर, बस स्टैंड रोड, सलम एरिया, राम नगर, कंकड़बाग की बिजली बाधित रहेगी।