मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में मंगलवार को 40 कोरोना संक्रमित ओमीक्राॅन की पुष्टि हुई है। इससे पहले 27 लोग ओमीक्राॅन से पीड़ित थे हालांकि वह ठीक हो चुके हैं इधर आज पॉजिटिव की पहचान की गई। बात करें सोमवार की तो उस बिहार में कुल 3526 कोरोनावायरस में मिले थे लेकिन आज यहां करा 4551 हो गया है यह चिंताजनक है बिहार में कुल 10 से 25 के सबसे बड़े हैं वही बात करें पटना की करें तो पटना में सोमवार के 1035 स केसेज थे जो आज बढ़कर 1218 हो गया है। कोरोना टेस्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना हेल्थ बुलिटिन जारी की जा रही है मंगलवार को भी हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है आपको बता दें अररिया में 34 अरवल में 49 औरंगाबाद में 32 बांका में 75 बेगूसराय में 193 भागलपुर में 132 भोजपुरी में 50 बक्सर में 56 दरभंगा में 157 ईस्ट चंपारण में 66 गया में 44 गोपालगंज 29 जुलाई में 62 जहानाबाद में 32 कैमूर में चुभन कटिहार में 107 खगरिया में 49 किशनगंज में 59 लखीसराय में 36 मधेपुरा में 101 मधुबनी में पंचानवे मुंगेर में 133 मुजफ्फरपुर में 217 नालंदा में 107 नवादा में 27 पटना में 1218 पूर्णिया में 193 रोहतास में 55 सहरसा में एक साथ समस्तीपुर में 399 सारण में 136 शेखपुरा में 8 शिवहर में 28 सीतामढ़ी में 67 सिवान में 47 सुपौल में 42 वैशाली में 123 वेस्ट चंपारण में 86