मिथिला हिन्दी न्यूज बलरामपुर /कटिहार:- राजवंशी कल्याण परिषद एवं मुस्कान फाउंडेशन संस्थान द्वारा बलरामपुर प्रखंड के मानिकपुर,,खैरन, फतेहपुर, मोकोन्दा, मोहदीपुर से आये वृद्ध,दिव्यांग,असहायों के बीच 50 कम्बलों का वितरण किया गया।
राजवंशी कल्याण परिषद के मिडिया प्रभारी जगन्नाथ दास ने बताया कि हमारे संस्थान का मुख्य उद्देश्य यही है कि हमारे समाज के लोग इस भीषण ठंड में कोई भी असहाय व्यक्ति ठंड से ठिठुरे नही इसलिए प्रत्येक वर्ष ठंड से बचाव हेतु यथासंभव जनकल्याण हेतु कम्बलों का वितरण करते है और आगे भी करते रहेंगे। मुस्कान फाउंडेशन के संयोजक दीपक मुस्कान ने बताया हर साल की भांति इस साल भी हम लोग गरीब, असहायो, वृद्ध, दिव्यांग के बीच कम्बल वितरण करते आ रहे हैं।
इस कम्बल वितरण में सर्वोदय समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार,नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर,तारेश्वर दास, फुलेश्वर दास,मनोरंजन दास राजेश शर्मा कमलेश दास ,भरत कुमार,ओनादि सिंह,ललित सिंह,नकनी देवी,राधिका देवी,मलीदा कुमारी,वेदौया देवी,अर्चना देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे।