संवाद
आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट घोषित होने के बाद रेलवे भर्ती कैंडिडेट काफी आक्रोशित हैं । कैंडिडेट ने सोमवार शाम पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर तेजस और मालगाड़ी को रोक दिया । पटना के अलावा आरा रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे कैंडिडेट्स ने हंगामा किया है । इसकी वजह से पटना राजधानी सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं !छात्र एनटीपीसी के स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे । छात्रों का आरोप था कि 2019 में भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया । आंदोलन के बाद 2021 में परीक्षा हुई । रिजल्ट दिया गया 2022 में तो गड़बड़ी की गई । आपको बता दें राजेंद्र नगर टर्मिनल नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर टर्मिनल दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस पर्सनल रद्द कर दिया गया है, वही राजेंद्र नगर टर्मिनल हावड़ा एक्सप्रेस पटना लोकनायक तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।