मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में अब ओमिक्रॉन की रफ्तार तेज हो रही है। रविवार को आई जिनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान में कोरोना से पीड़ित 32 लोगों के सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में 27 में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इसमें नौ डॉक्टर भी शामिल हैं। जिन सैंपलों की जिनोम सिक्वेंसिंग हुई, उसमें 85 फीसदी में ओमिक्रॉन, 12 फीसदी में डेल्टा और तीन फीसदी में अन्य वायरस मिलने की पुष्टि हुई है।कुल 32 सैंपल में से 22 पटना के तथा शेष सात जिले के सैंपल शामिल थे। इसमें पटना के 22 सैंपल में से 20 में ओमीक्रोन, एक में डेल्टा की पुष्टि हुई। एक अन्य की रिपोर्ट अपुष्ट रही। मधुबनी, शेखपुरा, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया और गया में ओमीक्रोन जबकि बक्सर में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई। मधुबनी व वैशाली में डेल्टा के भी वेरिएंट मिले।