मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही दूसरे देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. अंतर्राष्ट्रीय यात्री अगर देश में आते हैं तो उन्हें सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन होना पड़ेगा. इस अवधि में ये यात्री इधर उधर नहीं घूम सकते हैं, उन्हें घर में ही रहना होगा. 7 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहने के बाद आठवें दिन RT-PCR टेस्ट कराना ज़रूरी होगा. ये नई गाइडलाइन 11 जनवरी से लागू होगी। जोखिम वाले देश यानी 'ऐट-रिस्क' कंट्री की लिस्ट को भी बढ़ा दिया गया है। अब सभी यूरोपीय देशों के अलावा दक्षिण अफ्रीका, यूके, बोत्सवाना, चीन, घाना, मारिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बॉब्वे, तंजानिया, हॉन्ग कॉन्ग, इजरायल, कॉन्गो, इथोपिया, कजाखस्तान, केन्या, नाइजीरिया, ट्यूनीशिया और जांबिया शामिल हैं।