अनूप नारायण सिंह
पटना : भारत के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने क्वाॅलकोम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर युक्त अपने अल्टीमेट परफाॅर्मर, रियलमी 9आई के लाॅन्च की घोषणा की। रियलमी 9 आई क्वाॅलकोम स्नैपड्रैगन 680 के साथ रियलमी का पहला स्मार्टफोन है, जो 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में डार्ट चार्जिंग साॅल्यूशन, विशाल बैटरी, बेहतरीन नाईटस्केप कैमरा, स्मूथ एडैप्टिव डिस्प्ले जैसी अनेक खूबियां हैं, जो युवाओं को अतुलनीय अनुभव प्रदान करेंगी। रियलमी 9 आई दो खूबसूरत रंगों - प्रिज़्म ब्लू एवं प्रिज़्म ब्लैक में उपलब्ध है। यह दो स्टोरेज वैरिएंट्स में 4 जीबी प्लस 64 जीबी के लिए 13,999 रु. और 6जीबी प्लस 128जीबी के लिए 15,999 रु. में आता है। इसकी पहली सेल 25 जनवरी दोपहर 12 बजे से रियलमी डॉट काॅम, फ्लिपकार्ट डॉट काॅम और मेनलाईन चैनल्स पर होगी। 22 जनवरी, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट डॉट काॅम, रियलमी डॉट काॅम पर आकर्षक बैंक आॅफरों के साथ अरली सेल शुरू होगी। लाॅन्च के अवसर पर माधव शेठ, सीईओ रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी, एवं प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा, हर नंबर सीरीज़ यूज़र्स को नए व आकर्षक इनोवेशन प्रस्तुत करती है। ‘ डेयर टू लीप ’ की हमारी विरासत के अनुरूप, हमें 9 सीरीज़ में प्रवेश करने वाले पहले स्मार्टफोन, रियलमी 9 आई को प्रस्तुत करने की खुशी है। यह पहले स्नैपड्रैगन 680, 6 नैनोमीटर प्रोसेसर के साथ हमारा अल्टीमेट परफाॅर्मर है। यह युवाओं को सेगमेंट में अग्रणी, अत्याधुनिक टेक्नाॅलाॅजी प्रस्तुत करने एवं उन्हें अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए विकल्पों द्वारा सशक्त बनाने की रियलमी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। ड्युअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ यह उच्च क्वालिटी का साउंड अनुभव प्रदान करता है और हाई-रिज़ाॅल्यूशन ड्युअल सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करता है।