अपराध के खबरें

सरैया गोपाल पंचायत के मुखिया बने पताही प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) प्रिन्स कुमार 

प्रखण्ड मुख्यालय पताही के सभागार में निर्विवाद रूप से अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु विभिन्न पंचायतों
 के मुखिया की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल15 पंचायतों के मुखिया में -से 13 मुखिया उपस्थित थे, वहीं दो मुखिया व्यक्तिगत व्यस्तता के कारण बैठक से अनुपस्थित रहे।"देर आए,दुरुस्त आए"लोकोक्ति को चरितार्थ करते हुए बैठक में उपस्थित मुखिया द्वारा सर्वानुमति बनाते हुए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए सरैया गोपाल पंचायत के वरीय नागरिक, शिक्षाविद व सेवानिवृत शिक्षक मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह तथा गोनाही पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया गीतांजली कुमारी के नाम की घोषणा कर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर कई दिनों से दो गुटों में चल रहे विवादों पर विराम लगा दिया है। उपस्थित मुखिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया तथा बधाई दी।मौके पर पताही पूर्वी पंचायत के मुखिया कृष्णमोहन कुमार, जिहुली से विकास कुमार उर्फ निक्कु सिंह,बोकानेकलां सेअमृता कुमारी,परसौनी कपूर से रीता देवी,बलुआ से अभिषेक कुमार, बाराशंकर से रूमैशा खातून,बेतौना से रामबाबू कुमार, पदुमकेर से निधि कुमारी, बेलाहीराम से हीरालाल प्रसाद,देवापुर से रौशन जहां तथा नोनफरवा से सविता देवी उपस्थित थीं।अपने संबोधन में मुखिया कृष्णमोहन कुमार ने कहा कि पताही की धरती सम्पूर्ण क्रांति की धरती रही है जहां के लोग वर्ष 1974 के जेपी मूवमेंट में बढ़चढकर हिस्सा ही नहीं लिया बल्कि दो -दो शहादत देने का भी काम किया है।नवनिर्वाचित प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विभिन्न पंचायत के मुखिया ने मुझे जिस विश्वास एवं आशा के साथ चुना है,मैं उसपर खड़ा उतरने का भरसक प्रयास व कोशिश करूंगा। प्रखंड के विभिन्न पंचायत में विकास की गंगा बहे इसके लिए अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर सर्वाधिक निधि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का प्रयत्न करूंगा।नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई देनेवालों में चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता,पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अनिल कुमार,प्रमुख प्रतिनिधि रंजय कुमार,उपप्रमुख कृष्ण कुमार सिंह,समिति सदस्य पति ओमप्रकाश कुमार,संतोष मिश्रा, उपेन्द्र यादव सहित कई लोग शामिल हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live