पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिला के जयनगर में रॉयल होटल रेसीडेंसी के सेकंड फ्लोर नियर बजाय एजेंसी पटना गद्दी रोड में न्यू ट्रेंड यूनिसेक्स लेडीज और जेन्स ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन आज हुआ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राउत एवं रॉयल होटल के ओनर मोहम्मद जावेद ने सामूहिक रूप से किया।इससे पहले आगत अतिथियों को मिथिला के परंपरा अनुसार पाग, दोपट्टा और माला बना कर स्वागत कर फीता काटकर सैलून का किया। उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान संस्थान के प्रोपराइटर रोहित सिंह ने बताया कि इस न्यू ट्रेंड यूनिसेक्स लेडीज और जेन्स लेडीज सैलून में कुशल कारीगर के द्वारा ब्यूटी हेयर, मेकअप, नेल आर्ट, मेहंदी, टैटू समेत सभी तरह का मेकअप से संबंधित सुविधा इस न्यू ट्रेंड लेडीज और जेन्स सैलून में अन्य पार्लर सैलून के अपेक्षा इस सैलून में 30% की छूट पर सुविधा दिया जा रहा है।इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।