मिथिला हिन्दी न्यूज मोरवा-: प्रखंड अंतर्गत मोरवा उत्तरी पंचायत के मोरवा बाजार आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 62पर समाज कल्याण विभाग पटना के निर्देश के आलोक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारीमोरवा के आदेशानुसार आंगनबाड़ी सेविका डॉली कुमारी के द्वारा शुक्रवार को गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आंगनबाड़ी सेविका डॉली कुमारी के द्वारा पोषक क्षेत्र के 6 माह की गर्भवती महिला पूजा देवी मर्यान खातून पति मोहम्मद अजमत की गोदभराई किया गया।
साथ ही सेविका डॉलीकुमारी द्वारा खाने पीने का तरीका बताया गया जिसमें गर्म भोजन, गाय का दूध और फल फूल खाने के लिए बताया गया तथा समय पर टीका लेने की भी सलाह दी गई साथ ही कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए डिटॉल साबुन से हाथ धोना सेनीटाइज लगाना गर्म पानी पीना भीड़-भाड़ वाले स्थान से दूरी बनाकर रखना व मास्क लगाने की सलाह दी गई।
मौके पर सुपरवाइजर सुनीता कुमारी सहायिका रुचि देवी तथा पोषक क्षेत्र के मर्यान खातून रीता देवी रेखा देवी मुन्नी देवी कौशल्या देवी के अलावा अन्य कई महिला उपस्थित थे।