मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़ी खबर आ रही है समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला गांव स्थित गैस गोदाम के समीप छापेमारी के दौरान पुलिस बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जनकारी के अनुसार सड़क लूट का अंजाम देने जा रहे बदमाशों के संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए पीछा किया। इसी क्रम में बदमाश पुलिस पर गोली भी चलाया, हलांकि किसी को कोई नुकसान नही पहूंचा। पुलिस हथियार के साथ पांच को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मुफ्फ्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शितलपट्टी गांव निवासी राजा कुमार एवं सोनू कुमार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र निवासी राजाबाबू, नितेश कुमार एवं ब्रजेश कुमार शामिल है। अपराधियों के पास से 02 बाइक, एक पिस्टल, एक देशी कट्टा और कई गोलियां बरामद की गई है। डीएसपी दिनेश कुमार पांडे के द्वारा बताया गया की अपराधियों ने पुलिस के उपर फ़ाइरिंग भी किया लेकिन पुलिस बाल बाल बच गए। फिलहल अपराधियों से पूछताछ जारी है।