अपराध के खबरें

मुखिया ने ग्रामसभा लगाकर इंदिरा आवास के लाभान्वित लोगों से कराया हस्ताक्षर


नवादा से आलोक वर्मा
नवादा जिले के नरहट प्रखंड के नरहट पंचायत के मुखिया एहतेशाम कैसर उर्फ गुड्डू ने अपने पंचायत में ग्राम सभा लगाकर लोगों को इंदिरा आवास एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए विस्तृत से समझाया तथा जिन लोगो का इंदिरा आवास के लिस्ट में नाम आया हुआ है, उनसे इस ग्राम सभा में हस्ताक्षर कराया गया । मुखिया एहतेशाम उर्फ गुड्डू  ग्रामीण को बताया कि इंदिरा आवास के लिए लिस्ट में जिनका भी नाम आया हुआ है उसे अपना आवास बनाना है । कोई भी अगले किसी भी आदमी को इसके लिए कमीशन नहीं देना है। आपके आवास के जो पैसा आता वह सिर्फ आपका है । इसमें किसी बिचौलिए को आने नहीं दें । जब भी आपको कोई परेशानी होती है या कोई नाजायज राशि की मांग करे तो हमें सूचना दें । मुखिया की बात सुनकर ग्रामवासी काफी खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया। मुखिया ने ग्रामीणों को खासकर अशिक्षित लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा सरकार द्वारा जनहित के लिए कई योजनाएं चलाया गया है, जिससे बहुत से लोग अनभिज्ञ है । सरकार की राशि या तो वापस चल जाता है या बिचौलियों द्वारा उड़ा लिया जाता है । आप सभी जरूरतमंदों को आगे आना होगा और जरूरत के हिसाब से सरकारी योजनाओं एवं नियम को फॉलो करते हुए लाभ लेना है । आपका मुखिया आपके सुख दुख में आपके साथ खड़ा है । आपलोग निःसंकोच हमसे आकर मिले और अपनी बात रखें । हम आपको सही रास्ते दिखेंगे और आपके लिए कार्य करेंगे ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live