संवाद
आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC Result) को लेकर युवाओं का विरोध-प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार में पिछले तीन दिनों से लगातार अलग-अलग स्थानों पर छात्रों के द्वारा ट्रेनें रोके जाने और रेलवे पटरियों को जाम करने की घटनाएं सामने आई हैं. इसी बीच पटना के चर्चित खान सर समेत कई संस्थाओं पर केस दर्ज किया गया है. पटना के खान सर समेत कई शिक्षक संस्थानों के खिलाफ पत्रकार नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. खान सर पर बड़े एक्शन की तैयारी में बिहार सरकार कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार खान सर के अलावा एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर और बाजार समिति के विभिन्न कोचिंग संचालकों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। हालांकि खान सर को इस बात को पहले से आशंका थी उन्होंने अपनी तरफ से मीडिया पक्ष को भी रखा है। एक वीडियो जारी कर के छात्रों को हिंसा आंदोलन नहीं करने की अपील की थी । इन लोगों पर साजिश रचने की धारा के साथ आईपीएस की धारा 147 148, 149, 151, 152, 186, 187, 188, 330, 332, 353, 504, 506 में केस दर्ज किया गया है बताया जा रहा है कि पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया है हिरासत में लिए गए छात्र किशन कुमार, विक्रम कुमार, रोहित कुमार, राजेंद्र कुमार और कई कोचिंग संचालकों को लेकर पुलिस के सामने बयान दिया है।