नवादा से आलोक वर्मा की रिपोर्ट
नवादा : बिहार के प्रखर समाजसेवी व रेलवे के अधिकारी प्रेम प्रकाश चौधरी को आर.डब्ल्यू.ए. के प्रधान बनने पर नवादा वासियों ने खुशी जाहिर किया है । ए-ब्लॉक मिंटो रोड काम्पलेक्स नई दिल्ली में क्रेन्द्रीय आवासीय कल्याण समिति (आर.डब्ल्यू.ए) का चुनाव सम्पन्न हुआ। कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के विभाग के अनुपालन में श्याम सुंदर गोस्वामी, क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी व अक्षय सूरज, चुनाव अधिकारी (ए-ब्लॅाक) के नेतृत्व में ए-ब्लॉक (आर.डब्ल्यू.ए) मिंटो रोड काम्पलेक्स, नई दिल्ली का चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुआ। ब्लाक वर्ष 2021-22 व 2022-23 के लिए नई प्रबंध कार्यकारिणी समिति में क्रमशः प्रेम प्रकाश चैधरी प्रधान, बीरलाल सिंह-उप-प्रधान, दिपेश कुमार वाघाडे-सचिव, शिवेन्द्रकुमार-संयुक्त सचिव, ब्रजेश कुमार-कोषाध्यक्ष, ललित कुमार-संयोजक(स्वास्थ्य एवं नागरिक सुविधा), हिरा सिंह -संयोजक (सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा), दिलीपकुमार- संयोजक (पर्यावरण और उपभोक्ता अधिकार), उदय कुमार बिहारी और श्री हरे राम को कार्यकारी सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिससे इनके सर्मथकों में भारी उत्साह का माहोल है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि प्रेम प्रकाश चैधरी लोगों की सेवा में हमेशा बढ़ चढकर भाग लेते है चाहे वो कोरोना हो या कोई अन्य कार्य। इसके पूर्व में भी इन्हे इनके कार्यालय से कोरोना योद्धा का प्रंशसा पत्र एवं अन्य संगठनों से प्रमाण पत्रों से सम्मानित किये जा चुके है।
प्रेम प्रकाश चैधरी, प्रधान, (आर.डब्ल्यू.ए) ने बताया कि इस ब्लॉक का चुनाव सतीश पाराशर जी, एच.एस.रावत एवं पी.एस नेगी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में यह महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न हो सका। ए-ब्लॉक मिंटो रोड काम्पलेक्स की नई कार्यकारिणी समिति बनने पर राहुल कुमार सिंह, सुधांशु कुमार सुमन उर्फ बाबा, अनुरंजन, दिनेश यादव, दिपक, पिंटू यादव, विनय त्रिपाठी, जयप्रकाश नारायण, हरिओम, प्रभाकर, प्रभात, रजनी पटेल, शिव चैहान,लल्लन जी, उदयशंकर यादव, रोहित मेहरा, मृत्युन्जय, संतोष, उमेश, टिटु जी, विजय कुमार, पूर्व प्रधान शैलेंद्र महतो, नीरज कुमार, रंजीत कुमार, शशि चौरना, रौशन चक्रवर्ती, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, रवींद्र कुमार, मणिकांत, मंटू एवं नवादा से कृष्णा चौधरी , राजेश्वर कुमार, सुनील कुमार, राजेश कुमार, कौशल चौधरी, प्रमोद चौधरी, निशांत चौधरी, चंदन कुमार चौधरी सभी साथियों ने बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी है।