मिथिला हिन्दी न्यूज :- सुर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर को शनिवार रात 8 जनवरी को कोरोनावायरस वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था 92 साल की लता मंगेशकर को डॉक्टरों की निगरानी में है। लता मंगेशकर की भतीजी रचना सा ने कहा है कि दीदी का हेल्थ स्टेबल है वह अलर्ट है भगवान बेहद दयालु है लता दीदी फाइटर और विनर है सालों से हम उन्हें ऐसे ही जानते हैं देश भर में सभी फैंस का 30 शुक्रिया अदा करना चाहता हूं । जानकारी मुताबिक लता मंगेशकर को रिकवर कर रही है लेकिन फिलहाल उनके परिवार उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई है बुधवार को लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर ने उन्हें हेल्थ रिपोर्ट शेयर की जिसमें लता मंगेशकर के बारे में बताया गया है वह आईसीयू में ही रहेगी अखिल 1010 12 दिन के लिए । बताया जा रहा है कि लता दीदी को करो ना के साथ निमोनिया भी हुआ है।