अपराध के खबरें

गणतंत्र दिवस के मौके ब्रज किशोर यादव ने बैरा पंचायत के लोगों को एम्बुलेंस किया समर्पित

पप्पू कुमार पूर्वे 
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के बैरा पंचायत मे आज 73 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पंचायत भवन के प्रांगण मे मुखिया विमला देवी ने झंडा तोलन किया। साथ ही पंचायत वासियों को फ्रि एमबुलेंस प्रदान की।पंचायत को संबोधित करते हुए बैरा पंचायत के उपमुखिया ब्रजकिशोर यादव ने कहा 2 कठा जमिन बेचकर हम एमबुलेंस खरीदे हैं।हम बैरा पंचायत का बिकास हर संभव करेंगे,प्रेस को संबोधित करते हुए ब्रजकिशोर यादव ने कहा हमने जो वादा किया था उसे निभाने का काम किया है और आगे भी करेंगे ब्रजकिशोर यादव ने पंचायत भवन के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर भी आज जमकर बात कि और कहा स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण फिर से जल्दी करेंगे ।साथ ही दुकानदारों को भी कहा अपनी-अपनी दुकान धीरे-धीरे हटा ले, ब्रजकिशोर यादव ने आज बैरा पंचायत को कई सौगात दिए, युवाओं के लिए सबसे अच्छी खबर जो कि पुस्तकालय का पंचायत भवन पर खुलना रहा, ब्रजकिशोर यादव ने सैनिक प्रशिक्षण केंद्र हो या, महिलाओं के सिलाई कढ़ाई केंद्र हो सब पर विस्तार से बात कि, ब्रजकिशोर यादव ने प्रेस के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि हर सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत के मुखिया के अंर्तगत नहीं आती मैंने इसके लिए उपर बात कि है,ब्रजकिशोर यादव ने कहा बैरा वार्ड नम्बर 10 और 11 मे जल्द नाला का भी निमार्ण किया जाएगा, ऐसा भरोसा पंचायत भवन के कार्यालय से दिया, मौके पर मोहम्मद अस्तमुला, मोहम्मद नसिर मास्टर साहब, भुतपूर्व उपप्रमुख मोहम्मद शमीम, जयनगर प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि विपिन गोहिबार, बैरा सरपंच प्रतिनिधि कारि यादव, पंचायत समिति जियाउल राईन, महाकानत झा समेत बहुत से लोग उपस्थित थें,

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live