मिथिला हिन्दी न्यूज: दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पुरखोपट्टी गांव में उस समय सनसनी मच गयी जब चार दिनों से घर से लापता दो लड़कियों में एक के बाद एक दोनों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है जनकारी के मुताबिक मंगलवार को पानी से भरे एक गड्ढे में मिली। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी कृष्णनंदन कुमार कई थानों की पुलिस के साथ स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतिका की पहचान गांव के ही जोगिंदर यादव की 15 वर्षीय पुत्री विभा कुमारी के रूप में हुई है। वही दूसरे की लाश अभी जारी था देर रात तक पुलिस प्रयास जारी रहा है लेकिन सब बरामद नहीं हो पाया लेकिन 19 जनवरी को आज सुबह पुनः दूसरी लड़की का शव पानी में तैरता देखा गया इस दोनों की लड़की की सब बारी-बारी से 1 दिन के बाद बरामद हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 15 जनवरी को दिन के करीब एक बजे विभा गांव के ही प्रदीप यादव की पुत्री गुणवंती के साथ घास काटने निकली थी। शाम तक दोनों नहीं लौटी, तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। थकहार कर अगले दिन परिजनों को थाने को इसकी सूचना दी। साथ ही स्वयं के स्तर से भी तलाश जारी रखी पर कोई पता नहीं चल सका। मंगलवार को गांव में एक ईंट भट्ठे के निकट बने गड्ढे में एक लकड़ी की उपलाती लाश लोगों ने देखा। इस बात को सुनकर विभा के परिजन भी पहुंचे, तो लाश की पहचान हुई।
पुलिस ने विभा की लाश को निकाल कर पूरे गड्ढे को छनवाया पर दूसरी लड़की गुणवंती का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने विभा की लाश को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक गायब दूसरी लड़की का पता नहीं चला है।