पटना।बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक केदारनाथ सिंह के पुत्र व पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता ऋतुराज सिंह से बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर लंबी बातचीत हुई ऋतुराज सिंह का मानना है कि उनके परिवार ने जो संघर्ष किया है उसका असर पूरे सारण प्रमंडल के विकास पर नजर आता है आज राजनीति में जिले की जो युवा पौध है वह उनके बड़े पिताजी पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की देन है। ऋतुराज सिंह का मानना है कि उनके परिवार को राजनीति विरासत में नहीं मिली बल्कि सत्ता के खिलाफ संघर्ष करके उनके बड़े पिताजी प्रभुनाथ सिंह ने संघर्ष वाद का रास्ता अख्तियार किया है। खुद के राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा की समय आने पर उचित निर्णय लिया जाएगा परिवार में उनके पिताजी केदारनाथ सिंह विधायक हैं बड़े भाई युवराज सुधीर सिंह व रणधीर सिंह सक्रिय राजनीति में है रणधीर सिंह छपरा से पूर्व विधायक रह चुके हैं युवराज सुधीर सिंह तरैया से चुनाव लड़ चुके हैं। ऋतुराज सिंह ने कहा कि पूरे महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता उनका अपना परिवार वे लोगों के सुख-दुख के भागीदार होते हैं जहां कहीं भी कोई संकट में होता है उनका परिवार सबसे पहले वहां खड़ा होता है उन्होंने कहा कि वे लोग वोट बैंक की राजनीति नहीं करते विकास की राजनीति करते हैं ऋतुराज सिंह ने कहा कि पूरे बनियापुर क्षेत्र में घूम कर चले जाइए देखिए कैसे सड़कों का जाल बिछा है विकास योजनाएं कैसे धरातल पर उतरी है। शराब बंदी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि शराबबंदी अच्छी चीज है पर इसे आम जनता का समर्थन नहीं मिल पा रहा है लोग जहरीली शराब खरीदकर पी रहे हैं मर रहे हैं सरकार है कि अडिग रवैया छोड़ नहीं रही जनहित में जनतंत्र में सरकारें चलती हैं अहंकार और डिक्टेटरशिप से कोई भी नीति नियम आम जनता पर नहीं लादा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार में कल कारखाने लगने चाहिए हॉस्पिटल बनना चाहिए शैक्षणिक संस्थान बनना चाहिए पर यहां की सरकार पटना में बड़े-बड़े म्यूजियम बना रही है। बिहार में बदलाव की आहट है युवा क्रांति हो चुकी है यहां की युवा रोजगार चाहते हैं विकास चाहते हैं बिहार से बाहर अब पलायन नहीं करना चाहते।