अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज छपरा। सारण पंचायत स्तरीय विधान परिषद सीट से सारण में औद्योगिक क्रांति का सूत्रपात करने वाले जाप के प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह ने भी ताल ठोक दी हैं।संजय कुमार सिंह पूर्व दिवंगत विधायक अशोक सिंह व पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह के चचेरे भाई है। इनकी भाभी चांदनी देवी इस बार सारण प्रमंडल में रिकॉर्ड मतों से जिला परिषद का चुनाव भी जीती है। नए साल में संजय सिंह ने सारण जिले के नवनिर्वाचित सभी पंचायत प्रतिनिधियों को सारण के नवनिर्माण के लिए आगे आने की अभियान से जोड़ना प्रारंभ किया हैं। सिंह का कहना है कि सिर्फ सपने दिखाने भाषण देने से किसी क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता क्योंकि विकास के लिए पंचायती राज व्यवस्था में जीते जनप्रतिनिधि बेहतर विकल्प साबित हो सकते है। बातचीत के क्रम में संजय कुमार सिंह ने बताया कि वे छपरा के लिए कुछ बड़ा करना चाहते हैं वह सिर्फ नेताओं की तरह आश्वासन नहीं देते लोगों को सपने नहीं दिखाते। वे जमीन पर काम करना चाहते हैं युवाओं से वे कनेक्ट है वे जानते हैं कि तमाम मुश्किलों का हल सिर्फ और सिर्फ रोजगार है और यह रोजगार केवल सरकारी नौकरी से नहीं आ सकती है इसके लिए स्थानीय स्तर पर उद्योग धंधे को बढ़ावा देना होगा जिसको लेकर भी लगातार काम कर रहे हैं उन्होंने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की है उनके विचारों को जाना है और उनके ही सुझाव पर भी उनके मतों से चुने जाने वाले विधान परिषद सीट के उम्मीदवार भी बने हैं संजय कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में जिस तरह से लोकतंत्र और बाहुबल का प्रभाव बढ़ा है और धर्म जात के नाम पर चुनाव होते हैं ऐसे में विकास पीछे छूट जाता है तत्काल प्रभाव में आकर जन प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं जब क्षेत्र का विकास नहीं होता है तो लोग रोते हैं और लोग कहते हैं कि शायद हम से ही गलती हुई है अगर हमने सजग कर्मठ और इमानदार व्यक्ति को चुना होता तो आज हमारे क्षेत्र में भी विकास की तस्वीर होती। दलीलों से दूर वास्तविकता के धरातल पर कुछ करने की ललक के साथ आए हैं और इसी को पूरा करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के मान स्वाभिमान की रक्षा के लिए सारण के विकास के लिए विधान परिषद सीट से अपनी दावेदारी ठोकी है।