राजेश कुमार वर्मा (चित्रांश ) ने डिप्टी मेयर की चुनाव लड़ने की किया अनौपचारिक घोषणा
समस्तीपुर, बिहार ( 11 जनवरी, 2022 ) । समस्तीपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ने का धरमपुर मुसापुर समस्तीपुर निवासी जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के प्रकाशक/सम्पादक सह युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही चित्रांश सेवा समिति के संस्थापक सचिव राजेश कुमार वर्मा चित्रांश ने लिया निर्णय । श्री वर्मा ने डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ने की अनौपचारिक घोषणा करते हुऐ कहाँ की समस्तीपुर नगर निगम को नरक निगम बने रहने से खासतौर पर मैं काफी आहत हूं की हमारे माननीय सरकार द्वारा तो स्वच्छता अभियान का ढ़िंढ़ोरा पीटा जाता है की हमारा देश स्वच्छ और साफ-सफाई दिखाई दे रही हैं। लेकिन सच्चाई जगजाहिर है । हमारे बिहार राज्य के जिलों का भ्रमण कर लिजिए तो स्वच्छता के नाम पर की जाने वाली करोड़ों रुपए का सच आपके सामने होगा और हैं । लेकिन इसे कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि देखने वाला नहीं हैं । आज जो भी है प्रशासनिक अधिकारी जहां भी बैठे है अपना उल्लू सीधा कर कार्य को इतिश्री करना पसंद करते है । जिससे नगर निगम क्षेत्र की जनता चाहे सड़क का मामला हो या घरों से निकलने वाली गंदे पानी की बहाव की समस्या हो या नाले की साफ - सफाई की समस्या हो या शहर में जाम की समस्या हो, अपराधिक घटना हो इससे दो चार होने को मजबूर बने रहते हैं । कुड़े कचरे के साथ सड़कों पर नाले से उपर बहने वाली गंदे पानी, कचरे की ढ़ेर , घंटों जाम से परेशानी उठाते हुऐ उस मार्ग से होकर गुजरना मजबूरी बना हुआ है । उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुऐ कहां की जनता से आशा करते है कि अगर नगर निगम क्षेत्रों का पूर्ण विकास और सारी जरुरी समस्याओं के निदान सहित समाज को स्वच्छ व उत्तम स्वास्थ्य देना है तो राजेश कुमार वर्मा चित्रांश परिवार के एकमात्र सदस्य को एक बार डिप्टी मेयर की कुर्सी पर सुशोभित कर देखें । इनका कहना है की समस्तीपुर नगर निगम को स्मार्ट सिटी बनाएंगे साथ ही हरेक बेरोजगारों को अपने ही नगर निगम क्षेत्र में बेरोजगार, आर्थिक रुप से लाचार परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी वहीं नगर निगम क्षेत्र को नरक से उबारने का एक अथक प्रयास की शुरुआत की जाएगी। ऐही हमारी जनता से विनती है।