मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधान परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर कांग्रेस से समझौता नहीं हुआ है और राजद ने सभी 24 उम्मीदवारों का नाम तय कर दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि सिर्फ केंद्र की राजनीति में कांग्रेस को समर्थन दिया जाएगा। तेजस्वी यादव ने बिहार विधान परिषद के 24 सीट होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है और सभी प्रत्याशी इस चुनाव में प्रचार में जुटे हुए हैं। मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं इस चुनाव में कांग्रेस से तालमेल का कोई सवाल ही नहीं है। इस संबंध में वह मदद से बातचीत हो गई है। तेजस्वी ने कहा है कि सब लोगों ने देखा कि बिहार के विधानसभा की 2 सीटों के उपचुनाव में क्या हुआ। राजद ने फैसला कर लिया है कि एमएलसी चुनाव में वाम पार्टियों के साथ मिलकर लड़ेंगे। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा राष्ट्रीय जनता दल से बातचीत को लेकर अभी दिल्ली में ही है जब उनसे पत्रकार ने पूछा तो उन्होंने कहा तेजस्वी के बयान की जानकारी नहीं है। गठबंधन अगर होता है तो ठीक है नहीं तो कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव के तर्ज पर ही अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी।