मिथिला हिन्दी न्यूज पटना। भोजपुरी के चॉकलेटी स्टार गोलू राज पिछले 48 घंटे से पटना के पारस हॉस्पिटल में एडमिट है आज सुबह उनकी स्थिति और ज्यादा खराब हो गई और उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष में रखा गया चिकित्सकों ने कहा है कि स्थिति अभी असामान्य है। गोलू राज भोजपुरी के कई बड़े बजट की फिल्मों में एक साथ लांच हुए उनके कई सारे गाने यूट्यूब पर भी हिट हुए हैं भोजपुरी की लगभग सभी टॉप अभिनेत्रियों के साथ गोलू राज अपने एल्बमओं में नजर आ चुके हैं रानी चटर्जी अनारा गुप्ता नीतिका जयसवाल पूनम दुबे सरीखी अभिनेत्रियों के साथ उनके कई सारे एल्बम तैयार हो चुके हैं।भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री रानी चटर्जी ने पहली बार गोलू राज के साथ ही भोजपुरी में गाना गाया तथा भोजपुरी एल्बम में अभिनय भी किया था गोलू राज पटना के रहने वाले हैं तथा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चॉकलेटी हीरो के रूप में चर्चित है। करोना काल के दौरान गोलू राज ने पटना में बड़ी मिसाल भी कायम की थी तथा महीनों तक लोगों की सहायता में निस्वार्थ भावना से लगे रहे इन्होंने अपने खुद के फंड से लोगों के घरों तक खाने-पीने की वस्तुएं पहुंचाई बीमार लोगों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कर रखी थी ऑक्सीजन सिलेंडर भी निशुल्क लोगों तक पहुंचा रहे थे। सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले भोजपुरी के इस अभिनेता के लिए पटना के उनके फैंस सुबह से ही हॉस्पिटल के बाहर जमे हुए थे।