मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में कोरोनावायरस खतरे के बीच अस्पतालों में भीड़ न हो और लोगों को घर बैठे चिकित्सकीय सलाह मिल जाए, इसके लिए तैयारियां जोरों पर है कोविड सेन्टर व कमांड सेन्टर भी शुरू कर दिया गया है। अब खबर आ रही है की आइजीआइएमएस में टेलीमेडिसिन एप लॉन्च किया गया है, जिसके जरिए मरीज मनचाहे चिकित्सक से मोबाइल के जरिए चिकित्सा सुविधा हासिल कर सकेगा। इसके द्वारा रोगी सीधे वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। ये सुविधा कल से यानी 10 जनवरी से शुरू होगी।
इन नंबर पर करें कॉल
सर्जिकल गैस्ट्रोलॉजी 8544401078 नेफ्रोलॉजी 8544413212 न्यूरो सर्जरी 9693142736, 9471455199 पीडियाट्रिक सर्जरी 7783823184 रीप्रोडक्टिव मेडिसिन 9199849642 आरसीसी 9523263042 इमरजेंसी मेडिसिन 8271746057 ई एन टी 7294087568 गैस्ट्रोएंटरोलॉजी 9031053521 ऑर्थोपेडिक्स 9031053522 यूरोलॉजी 9031053523 न्यूरो मेडिसिन 9031053524 पेडियाट्रिक मेडिसिन 9031053525 जनरल मेडिसिन 9031053527 नेत्र रोग 9031053528 साइकेट्रिस्ट 8002511749 फिजियो थेरेपी 8544413210