मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के पटना की तर्ज पर बिहार के पांच और शहरों में रिंग रोड का निर्माण होगा। पथ निर्माण विभाग के इस प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने भी सहमति दे दी है।अब शहरों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। सर्वे सहित अन्य बुनियादी काम कर पथ निर्माण विभाग केंद्र सरकार को प्रस्ताव सौंपेगा ताकि रिंग रोड का निर्माण हो सके।बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिन पांच शहरों में रिंग रोड बनना है उनमें से तीन का नाम फाइनल हो गया है. ये तीन शहर हैं मुजफ्फरपुर, गया औऱ भागलपुर. हालांकि दो और शहर के नाम भी लगभग तय हैं लेकिन उन पर विचार चल रहा है. सरकार ने दरभंगा, बेगूसराय, आरा, कटिहार और छपरा जैसे शहरों में रिंग रोड बनाने पर विचार किया है. पथ निर्माण विभाग ने दरभंगा और आरा में रिंग रोड बनाने का फैसला भी लगभग ले ही लिया है लेकिन उस पर आखिरी मुहर नहीं लगी है। आपको बता दें बिहार में सिर्फ एक शहर पटना में रिंग रोड का निर्माण हो रहा है. रिंग रोड के निर्माण के बाद नये इलाकों का विकास होने के साथ साथ ट्रैफिक समस्या दूर होने की भी संभावना है.