बुजुर्गों की सेवा से अपने आप मको संतुष्ट महसूस करते हैं, डॉ विनय कुमार
गरीब छात्रों को पढ़ाई के लिए दी गई आर्थिक सहायता ।
संकट मोचन बुजुर्ग सम्मान सेवा योजना के तहत चकपहार में समारोह ।
मोरवा/संवाददाता।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकपहाड़ पंचायत में संकट मोचन बुजुर्ग सम्मान योजना का आयोजन किया गया। बुजुर्गों की सेवा एवं सम्मान से परिवार में संपन्नता बढ़ती है। यह बातें कहीं जिला पार्षद श्वेता यादव ने चकपहार पंचायत के राजवाड़ा गाँव के संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में आयोजित संकटमोचन बुज़ुर्ग सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए । जिला पार्षद ने स्पष्ट किया कि परिवार के पुरुषों का सम्मान करने से भगवान शिव और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं एवं बुजुर्ग महिलाओं के सेवा और सम्मान से भगवती अन्नपूर्णा और माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर परिवार की संपन्नता बढ़ाती है। सम्मान समारोह के आयोजक स्थानीय समाजसेवी डॉ विनय कुमार ने समाज सेवा को अपने जीवन का परम कर्तव्य बतलाया। जिला महासचिव जितेंद्र कुमार ,संतोष कुमार यादव, रौशन यादव तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने आयोजक डॉ विनय कुमार के द्वारा बिना किसी राजनीतिक स्वार्थ के बुजुर्गों के सम्मान के प्रति समर्पित रहने को लेकर धन्यवाद देते हुए युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर समस्तीपुर एवं वैशाली जिले के एक सौ से अधिक पुरुष एवं महिला बुजुर्गों को गर्म चादर एवं कंबल से सम्मानित किया गया। आयोजक डॉ विनय कुमार, आयोजक के पिता अशोक कुमार राय, माता कृष्णा देवी, जिला पार्षद श्वेता यादव, रविंद्र प्रसाद राय, पंचायत समिति प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, सरपंच रिंकू देवी, समाजसेवी रोशन कुमार यादव, शिवनाथ राय, चमन कुमार यादव,शिक्षक जवाहर साह, भूषण राय आदि ने संयुक्त रूप से बुजुर्गों को सम्मानित करते हुए समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर दो दर्जन गरीब छात्रों को पढ़ाई लिखाई मैं मदद करने के लिए एक-एक हजार रुपए की नगद राशि से भी सहायता उपलब्ध किया गया। इसके साथ ही कई पंचायतों के 80 से अधिक गरीब बेसहारा एवं विकलांगों के बीच कंबल वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए जिला परिषद श्वेता यादव, रविंद्र राय, सरपंच रिंकू देवी भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, निकासपुर पैक्स अध्यक्ष पांडव राय,भिंडी से भूषण राय, मनोज राय,रोशन यादव, गोपाल कुमार,चमन कुमार,फग्गू सहनी शिक्षक जवाहर पासवान, शिवनाथ राय सर, संतोष यादव जितेंद्र कुमार, पंच अजय कुमार देव लाल राय,रामप्रवेश राय,त्रिलोकी झा पंकज कुमार आदि गणमान्य लोग सहित मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।