अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज :- पटना रंगमंच से जुड़े युवा अभिनेता रवि कांत सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का मान बढ़ाया है।पटना रंगमंच के सबसे सक्रिय और जुझारू रंगकर्मी के रुप में अपनी खास पहचान बनाने वाले रविकांत सिंह का संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा रंगमंच के क्षेत्र में #जूनियर_फेलोशिप(2019-20) के लिए चयन किया गया है उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बिहार से रंगमंच के क्षेत्र में चयनित होने वाले रविकांत अकेले हैं। पटना रंगमंच के सशक्त कलाकार रवि कांत ने कई लघु फिल्मों में अपने अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवाया है. साउथ फिल्म लड़का गुलाब से चर्चा में आए रविकांत सिंह को उनकी उपलब्धि पर भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता एडवाइजरी कमेटी के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह वरिष्ठ फ़िल्म समीक्षक विनोद अनुपम शिवजी सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।