मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है नरकटियागंज से जहां भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार को इस्तीफा दे दिया। रश्मि वर्मा ने अपना इस्तीफा बिहार विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है। रश्मि वर्मा ने अपना इस्तीफा देते हुए लिखा है कि वे निजी कारणों से अपने विधायक पद से इस्तीफा दे रही हैं।जनकारी के अनुसार कुछ पारिवारिक संपत्ति विवाद की वजह से विधायक व उनके समर्थकों पर हाल के दिनों में कुछेक मुकदमे भी हुए हैं। एक व्यक्ति विशेष के दबाव की भी त्याग पत्र देने की चर्चा है।