मिथिला हिन्दी न्यूज :- दक्षिण अफ्रीका ने 48.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 288 रनों का टारगेट हासिल कर लिया. टीम इंडिया को इस मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लगातार दो मैच जीतकर अफ्रीकी टीम ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टेस्ट के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज भी गंवा दी है।केएल राहुल की टेस्ट की ही तरह वनडे मैचों में भी कप्तानी की हार से हुई है. भारतीय टीम की हार के प्रमुख कारणों में मध्यक्रम की असफलता, स्पिनरों का प्रभाव नहीं डाल पानाइसके अलावा दक्षिण अफ्ऱीका के कप्तान बावुमा और रासी वान डेर डुसें की जोड़ी की शानदार बल्लेबाज़ी ने भी भारत से मैच छीनने में अहम भूमिका निभाई।