बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा खुदनेश्वर स्थान।
मोरवा/संवाददाता।
अंग्रेजी नववर्ष पर शनिवार की अहले सुबह से ही हिंदू मुस्लिम सांप्रदायिक सौहार्द की अनुपम स्थली पर्यटक स्थल बाबा खुदनेश्वर स्थान में बोल बम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। सारा वर्ष मंगलमय बना रहे, इसी आशा के साथ साल के प्रथम दिन बाबा खुदनेश्वर के जलाभिषेक के साथ नववर्ष की शुरुआत करने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा शनिवार की भोर से ही बाबा खुदनेश्वर एवं खुदनी बीवी की मजार पर जलाभिषेक शुरू हो गया। समस्तीपुर जिला सहित अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के आस्था के जनसैलाब से सारा खुदनेश्वर धाम भक्ति मय हो उठा। मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष इंद्र देव शर्मा के अनुसार अब तक पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जा चुका है। चारों ओर से श्रद्धालुओं का आना अब तक जारी रहने से शाम तक लाखों लोगों के द्वारा जलाभिषेक करने की संभावना व्यक्त की गई है। श्रद्धालुओं के जनसैलाब को संभालने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित,शिवगण समिति, मेला समिति, शांति समिति के महेश झा, रमेश झा, सुशील कुमार वर्मा, विजय कुमार झा, अमित कुमार झा, चंदन भारती सहित सैकड़ों सदस्य जुटे हुए हैं।