मिथिला हिन्दी न्यूज :- नाम जितेंद्र दिव्यांग काम पत्रकारिता यूट्यूब पर जोश नामक अपना चैनल चलाते हैं पंजाब के रहने वाले हैं एक दुर्घटना में बचपन में अपना दोनों हाथ खो देने वाले जितेंद्र दिव्यांग हजारों लाखों लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत है।अपनी शारीरिक अक्षमता को ही अपना हौसला बनाने वाले जितेंद्र दिव्यांग अब तक देश के तमाम बड़े चर्चित चेहरों का साक्षात्कार कर चुके हैं जितेंद्र दिव्यांग पटना पहुंचे थे उनकी टीम हमारे फेसबुक पेज को महीनों से फॉलो कर रही थी वे चाहते थे कि वे बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह जी का साक्षात्कार करें मैंने इस बात से मंत्री जी को अवगत कराया व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद मंत्री जी ने जितेंद्र दिव्यांग को अपने आवास पर आमंत्रित किया लंबा साक्षात्कार हुआ जितेंद्र दिव्यांग को सम्मानित किया गया। जितेंद्र ने कहा कि अब तक उन्होंने हजारों लोगों का साक्षात्कार किया है पर पहली बार सुमित कुमार सिंह का साक्षात्कार करके उन्हें लगा कि आदमी पद से बड़ा नहीं होता अपने व्यवहार से बड़ा होता है जिस तरह से उन्होंने उनसे बातचीत की उनका हौसला बढ़ाया तथा कहा कि आपके जैसे ही कर्मठ लोग मुझे हौसला देते हैं इससे प्रभावित हुए उन्होंने कहा कि अगर बिहार में सुमित कुमार सिंह जैसे जागरूक युवा राजनीति में आगे बढ़े तो बिहार का विकास संभव है। जितेंद्र ने कहा कि सुमित कुमार सिंह में बिहार की बदलाव की कसक है जागरूक हैं कर्मठ है दूसरे को सम्मान देने वाले हैं।उनसे बातचीत कर लगता ही नहीं कि वह मंत्री और विधायक हैं लगता है एकदम जोश से भरे हुए एक ऐसे युवा हैं जो चाहते हैं कि बिहार में बदलाव हो लोगों को रोजगार मिले विकास की बात हो
@अनूप नारायण सिंह