अपराध के खबरें

बिहार में बम के फटने से दो बच्चे हुए गंभीर रूप से घायल

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त बड़ी खबर आ रही है भागलपुर से जहां हबीबपुर थाना में करोड़ी बाजार के नया टोला में बम के फटने से दो बच्चे घायल हो गए हैं जनकारी के मुताबिक करोड़ी बाजार के नया टोला निवासी मोहम्मद परवेज के दो बेटे बाहर से खेलते हुए हाथ में बोतल लेकर आए, उसकी मां ने कहा यह गोला कहां से लाया है, इसे रख दो और खाना खा लो तभी उस बच्चे ने खेलने के दरमियान उस बोतल को जमीन पर पटका और दोनों भाई तबरेज जिसकी उम्र महज 8 साल है और हसनैन उर्फ छोटू जिसकी उम्र महज 6 साल है घायल हो गए हैं, आनन-फानन में परिजन उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज इलाज के लिए ले गए हैं, पुलिस इस केस के तहकीकात में जुट गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live