मिथिला हिन्दी न्यूज :- मधुबनी जिले में 3 जनवरी से किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है । किशोरों का उत्साह टीकाकरण के प्रति इस तरह है कि 3 दिनों में 46 हजार से अधिक किशोरों ने अपना टीकाकरण करवाया है। वहीं जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़ने से स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से हरकत में आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक जिले में 74 संक्रमित लोग मिले हैं जिसमें 67 एसएसबी जवान तथा 8 सदर अस्पताल सहित बेनीपट्टी, मधेपुर के चिकित्सा कर्मी संक्रमित हैं।जिनमें माइल्ड लक्षण ही प्रतीत हुए हैं। सभी को होम आइसोलेशन तथा एसएसबी जवान को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया जिले में ट्रेकिंग, टेस्टिंग तथा टीकाकरण पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले में प्रतिदिन 5000 से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। वहीं इसे बढ़ाकर नौ हजार करने का निर्देश दिया गया है।
जिले में ऑक्सीजन की नहीं है कमी:
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया गंभीर मरीजों के लिए जिले में ऑक्सीजन व दवा की की कोई कमी नहीं है। बताया जिले में कुल 741 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। जिसमें पूर्व से 319 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं तथा 422 आवंटित किया गया है। जिसमें पीएम केयर्स से 10 लीटर क्षमता का 299 बीएमएसआईसीएल से 10 लीटर क्षमता वाला 50 तथा बीएमएसआईसीएल से ही 5 लीटर क्षमता वाला 73 ,कुल 422 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया है। वहीं जिले में कुल 1972 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। जिसमें डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर 165 पूर्व से उपलब्ध है एवं 305 ऑक्सीजन सिलेंडर डी - टाइप उपलब्ध कराया गया है। बी - टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर पूर्व से 364 उपलब्ध है। आवंटन 1138 किया गया है। सभी सिलेंडर अनुमंडलीय अस्पताल पीएचसी सीएचसी में उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं जिले में पांच जगह ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। जिसमें सदर अस्पताल मधुबनी व अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर, पीएम केयर द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास, डॉक्टर फॉर यू के द्वारा अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर में मिथिला दुग्ध सहकारी समिति द्वारा एवं अररिया संग्राम में मेघा इंटरप्राइजेज के द्वारा संचालित किया जा रहा है। सदर अस्पताल में सभी बेड पर पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
जिले में 46,000 से अधिक किशोरों का हुआ टीकाकरण:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया बताया जिले में 3,48,830 किशोरों का टीकाकरण किया जाना है। लक्ष्य के विरुद्ध 3 दिनों में 46,675 किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिले में अब तक 41 लाख 61 हजार 394 लोगों का टीकाकरण किया गया है।. जिसमें 23,98,371 लोगों को प्रथम डोज व 17,63,023 लोगों को दूसरी डोज दी गयी है। जिसमें 23,34,195 महिला एवं 18,26,195 पुरुष को टीकाकृत किया गया है। टीका लेने वाले में 36,01,833 लोगों को कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन 5,59,561 डोज दी गयी है।. वहीं 18 से 44 उम्र के 24,43,882 लोगों, 45 से 60 वर्ष के 8,80,013 लोगों तथा 60 वर्ष से ऊपर के 7,94,087 लोगों को टीका लगाया गया है।