मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को भीषण ठंड के बीच मुर्गों से भरी एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर NH-28 किनारे पलट गई. इसके बाद स्थानीय लोगों में मुर्गा लूटने की होड़ मच गई. जिसके हाथ में जितने मुर्गे आए लेकर भागते गए. घटना थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक के निकट एनएच 28 की है.
जानकारी के अनुसार, मुर्गों से भरी यह पिकअप गाड़ी दलसिंहसराय से बेगूसराय जा रही थी. तभी रास्ते में चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वह अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. घटना के तुरंत बाद चालक और उप चालक मौके से फरार हो गए.
जैसे ही लोगों ने देखा कि चालक और उप चालक भाग गए हैं, वैसे ही लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी. लोग पिकअप गाड़ी से मुर्गों को पकड़कर अपने साथ ले जाने लगे. वहीं, कुछ लोग पलटी हुई पिकअप के ऊपर चढ़ गए और मुर्गे निकाल-निकालकर अपने साथियों को भी देने लगे.
कुछ मिनटों में ही सैकड़ों मुर्गों को लूटकर लोग फरार हो गए. सूचना के काफी देर बाद तेघड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक सारे मुर्गे लूट लिए गए. बाद में पुलिस खाली पिकअप वाहन को जब्त कर थाने ले आई. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।