नवादा से आलोक वर्मा
नवादा : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जिले के प्रखर समाजसेवी व पूर्व निर्दलीय उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा को राजद द्वारा नवादा में एमएलसी प्रत्याशी घोषित किए जाने पर जिले भर के लोगों द्वारा बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है ।
घोषणा क़ी खबर के बाद सभी चाहने वालो में खुशी क़ी लहर दौड़ गयी । आपको बता दें कि नवादा जिले के कद्दावर नेता श्रवण कुशवाहा को मिला है राजद का एमएलसी समर्थन पत्र। इस समर्थन पत्र पाने पर श्रवण कुशवाहा को दिया जीत होने की अग्रिम बधाई और जीत होने की कामना किया । बधाई देने वालों ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी,तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, जगदानंद सिंह, आलोक कुमार मेहता (प्रधान महासचिव) प्रोफेसर सुबोध कुशवाहा (राष्ट्रीय प्रवक्ता) मधु मंजरी, नागमणि कुशवाहा, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, हरिओम कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष ,हेमंत कुमार वर्मा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इत्यादि लोगों का आभार जताते हुए मनोज कुशवाहा (अध्यक्ष, हिसुआ ट्रस्ट) डॉ रमेश कुशवाहा (सचिव),राजद जिला महासचिव अरविंद चन्द्रवंशी , विनोद चन्द्रवंशी, अर्जुन कु (कोषाध्यक्ष), रामचरित्र प्रसाद, डॉ बिपिन कुमार, प्रदीप कुमार, सूरज कुमार, लोंद मुखिया धर्मेंद्र कुमार, टुनटुन कुमार सहित सैकड़ों समर्थकों ने नेतृत्व को साधुवाद बधाई दिया है।