संवाद
नए साल की शुरुआत होते ही चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के सदस्यों ने नई जोश नई उमंग और नई सकारात्मक ऊर्जा के साथ नया साल मनाया इसी क्रम में प्रयागराज के सभी सक्रिय सदस्यों ने क्लॉथ डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव का आयोजन किया जिसको रश्मि जी, पूजा जी, वेदिका जी, आयुषी जी, सुरेंद्र जी, राजवीर जी, गौरव गोगोई, रूप शंकर जी ने मिलकर सफल बनाया ।
प्रयागराज जिला स्तरीय कमेटी की सह अध्यक्ष आयुषी मिश्रा जी ने बताया कि हम नए साल की शुरुआत अपनी खुशियों को कुछ ऐसे लोगों के साथ मिलकर मनाए हैं जो इसके सच में हकदार हैं ।
गौरव गोगोई ,पूजा यादव ,रश्मि दिवेदी तथा आयुषी मिश्रा ने ठंड से ठिठुर रहे बच्चों के लिए कुछ वस्त्रों का वितरण किया ।
इस पूरे आयोजन मैं प्रयागराज कमेटी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रयागराज संगम क्षेत्र में स्थित आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों और असहायओं को नए साल की शुभकामनाएं दी साथ ही उनके नए साल में नए नए सपनों को भी जानने का प्रयास किया गया ।