मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में शराबबंदी और पाबंदी के कारण इस साल नेपाल और बंगाल जाने वाले पर्यटकों की संख्या अधिकतम रही। जिसको लेकर नेपाल के विभिन्न इलाकों में स्थानीय दुकानदारों ने पहले से ही शराब और बीयर का पूरा इंतजाम कर रखा था। नेपाल और बंगाल की वादियों में शनिवार को नए साल का जश्न मनाने कोसी क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचे। नेपाल से सटे छपरा, हाजीपुर, दरभंगा, पटना,सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और अररिया जिले के हजारों लोग पहली जनवरी की सुबह से शाम तक नेपाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों का मजा लेते हुए शानदार तरीके से नये साल का आगाज किया। बिहार में शराबबंदी के बाद से ही नेपाल के शराब कारोबारियों की चांदी है। सिकटी सीमा से सटे नेपाल के क्षेत्रों के शराब कारोबारियों की मानें तो बिहार में शराब बंदी के बाद से उनका कारोबार करीब 40 से 50 प्रतिशत तक बढ़ गया है। जिस कारण भारत-नेपाल सीमा से सटे नेपाली चौक चौराहे की चमक देखते ही बनती है।