मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में कोरोना की कहर जारी है। बिहार में अब हर घंटे करीब 100 लोग पॉजिटिव हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सेक्रेटरी अनुपम कुमार व बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए। केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा सांसद राकेश सिन्हा और खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम कोरोना की चपेट में आ गए हैं। नित्यानंद राय व राकेश सिन्हा पॉजिटिव हो रहे हैं। उधर पुलिस विभाग के अंदर भी फिर एक बार कोरोना पांव पसारने लगा है. दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार के कोरोना संक्रमित होने की सूचना आ रही है। बुधवार को जहां 1659 नये मरीज मिले थे, वहीं गुरुवार को राज्य के 37 जिलों में कोरोना के 2379 नये संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5785 हो गयी है.