मिथिला हिन्दी न्यूज :- जिला शिवहर के 30 वें एसपी के रूप में अनंत कुमार राय ने योगदान दिया है उनके आगमन पर स्वागत समारोह तथा निवर्तमान एसपी डॉ संजय भारती के विदाई समारोह का आयोजन समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सज्जन राज शेखर की अध्यक्षता में की गई।अपने विदाई समारोह में निवर्तमान एसपी डॉ संजय भारती ने कहा है कि आपसी सामंजस्य मिलाकर कोई भी काम को सहज तरीके से किया जा सकता है। चाहे वह पुलिस का काम हो या कोई अन्य काम। शिवहर जिला बेहद ही शांतिप्रिय है। मेरे अधूरे कार्यों को नए पुलिस कप्तान करेंगे, आप लोग इन्हें सहयोग करें।मौके पर उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, अपर अनुमंडल पदाधिकारी विनीत कुमार, इंस्पेक्टर, सभी थानों के थानाध्यक्ष, जिलेभर के पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी कर्मी सहित जदयू के राज्य परिषद के सदस्य नरेंद्र पटेल, जदयू के मुख्य प्रवक्ता विजय विकास, जिला परिषद के पूर्व प्रत्याशी डॉ रामाधार साह आदि मौजूद थे।जानकी स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए जदयू राज्य परिषद के सदस्य नरेंद्र पटेल ने निवर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ भारती को शाल ओढ़ाकर एवं फूल का गुलदस्ता भेंट कर उन्हें कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मुख्य प्रवक्ता जदयू के विजय विकास ने भी उनके कार्यों का सदन में रखते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी बताया है।कार्यक्रम का संचालन श्यामपुर भट्हा थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने किया। मौके पर जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर ने कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी बताया, डीएम ने उन्हें पुलिस कैप्टन के जिम्मेवारी पद पर रहते हुए 1 साल के अनुभव कार्य को बताया है। उप विकास आयुक्त ने भी उन्हें जिम्मेदार अधिकारी बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। जबकि नए पुलिस कप्तान अंनत कुमार राय ने शिवहर में सभी के सहयोग से विधि व्यवस्था को बहाल रखने का प्रयास करने की बात कही है।अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी बताते हुए तथा बहुत कुछ सीखने की बात कही है। जबकि एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने उनके मार्गदर्शक में कई मुश्किल कार्य होने की बात कही हैं।