अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज पटना।हिसुआ के पूर्व भाजपा विधायक अनिल कुमार सिंह द्वारा फेसबुक आईडी पर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद युवा उद्यमी और समाजसेवी कुमार प्रभंजन सिंह ने पटना में प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखा कहा कि उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है पूरे प्रमाण के साथ अपनी बातों पर अडिग है। अपना पक्ष रखने के लिए पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में कुमार प्रभंजन सिंह ने कहा कि मैं कुमार प्रभंजन जिसका फेसबुक आई डी https://www.facebook.com/completedigitalonline है और दूसरा पेज जिसका पता https://www.facebook.com/bewarepatna है और मेरे gmail जिसका एड्रेस kumaarprabhanjan @gmail.com है और फ़ोन नंबर जो की 7654111111 और 9545678910 है वो बिलकुल ही सत्य है। मैंने सिर्फ अपने मेल और अपने आई डी से सारे तथ्य सोशल मीडिया और मुख्यमंत्री जी , रेरा ऑफिस और माननीय डी जी पी ऑफिस में भेजा है। मैंने ५ बार अनिल सिंह जी से बातचीत अपने नंबर से ही की है।
बिहार में हो रहा है करोड़ो रुपये का रियल एस्टेट धोखाधड़ी।
बिहार को फिर जंगलराज बनाने की साजिश।
हर रेरा और रियल इस्टेट नियमो को ताक पर रख कर हो रहा है अवैध निर्माण कार्य।
रेरा और हर कंस्ट्रक्शन नियमो की हो रही है अनदेखी।
जी हाँ बिहार के दिल में स्थित बोरिंग कैनाल रोड में भू माफियाओ ने बिना किसी रेरा अप्रूवल के बिना प्लान पास करवाए ही कर दिया है भूमि पूजन और धरा धर कर रहे है फ्लैटों की ऊँची कीमत में बुकिंग। भू माफियाओं के साथ दे रहे है भा जा पा के वरिष्ठ पूर्व हिसुआ से विधायक अनिल सिंह। इन भू माफियाओ ने अवैध भूमि पूजन पर माननीय उप मुख्या मंत्री जी को मुख्य गेस्ट के रूप में आने का न्यौता भी अनिल सिंह के मार्फ़त भिजवाया था लेकिन रेरा के आभाव में माननीय उप मुख्य मंत्री तारा किशोर जी ने वहाँ जाने से माना कर दिया था।
माननीय अनिल सिंह जी ने आज मेरे द्वारा २० दिनों से किये जा रहे सोशल मीडिया , मुख्यमंत्री जी , माननीय उप मुख्यमंत्री जी , डी जी पी , सीनियर एस एस पी , बिहार रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी और पटना म्युनिसिपल कारपोरेशन में की जा रही सही शिकायतों का जबरदस्त और प्रभावी तरीके से जवाब दिया है। माननीय अनिल सिंह जी जिन्होंने कुमार प्रभंजन यानी मुझ पर सोशल मीडिया के द्वारा फेक आई डी बना कर जो आक्षेप लगाया है वो पूरी तरह से " खिशयाई बिल्ली खम्बा नोचे वाली बात प्रतीत हो रही है। सब से पहली बात माननीय
अनिल सिंह जी को यह ज्ञातव है की कुमार प्रभंजन ने जो आरोप उन पर लगाये है वो बिलकुल ही सही है।
माननीय अनिल सिंह जी ने खुद दोषी बिल्डर के साथ पहले तो साथ साठ गाठ कर ऐ एन पथ स्थित बिल्डर के प्रोजेक्ट जीवन एन्क्लेव के दूसरे तल्ले में फ्लैट लिया है फिर उनके साथ तथकथित विवादित भूमि के भूमि पूजन में माननीय उपमुख्यमंत्री जी को आने का न्योता दिया। कुमार प्रभंजन ने तोहिद बिल्डर यानी अनिल सिंह जी के करीबी बिल्डर जिनके साथ उन्होंने विवादित भूमि पर बिना रेरा अप्रूवल और पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के बिना नक़्शे पास भूमि में भूमि पूजन कर फ्लैटों के बेचने का काम का विरोध मिलकर किया तो पहले तो समझा कर सांत कर दिया। जब इस गैर कानूनी काम का विरोध मैंने प्रखर रूप से किया तो माननीय अनिल सिंह जी ने अपने गुंडों के साथ मिलकर मुझे (कुमार प्रभंजन) को धमकाने में कोई कोर कशर नहीं छोरी। इन सभी चीजों के रिकॉर्डिंग और प्रूफ मानिया मुख्यमंत्री जी को , माँननीय डी जी पी साहब , एस एस पी पटना में शिकायत की जा चुकी है।
माननीय अनिल सिंह अगर अपने ऊपर लगे आरोप को गलत मानते है तो क्या वो बताये :-
१) जिस विवादित बिल्डर के साथ मिलकर उन्होंने अवैध तरीके से भूमि पूजन किया क्या वो उसके बनाये नवनिर्मित फ्लैट जीवन एन्क्लेव ऐ एन पथ में नहीं रहते है।
२) क्या अनिल सिंह खुद तोहिद बिल्डर के साथ जाकर माननीय तारकिशोर जी को बोरिंग कैनाल रोड स्थित खेतान लेन में भूमि पूजन में मुख्य गेस्ट में आने का अनुरोध नहीं किया है।
३) क्या अनिल सिंह जी अवैध भूमि पूजन मैं बिल्डर के साथ उपस्थित नहीं थे।
४) क्या अनिल सिंह और उनके गुर्गो ने कुमार प्रभंजन को कई बार धमकाया नहीं था जान से मारने की धमकी नहीं डी थी।
५) क्या कुमार प्रभंजन ने हो रही खेतान लेन में अवैध निर्माण कार्य अनियमितता और उसकी शिकायत के लिए आपसे मिलकर शिकायत नहीं की थी।
६) कुमार प्रभंजन ने हर सही जानकारी को सही माध्यम से सोशल मीडिया के समक्ष लाया है जिसमे नाम भी सही है ,नंबर भी सही है और सारे पोस्ट मेरे नाम के तहत हो रहे है।
बिल्डर का नाम :- तोहिद , बिल्डर :- जीवन इंजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड।
विवादित भूमि जहाँ भूमि पूजन हुई थी :- खेतान लेन , बोरिंग कैनाल रोड , पटना .