मिथिला हिन्दी न्यूज :- मुज़फ़्फ़रपुर में बरुराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया के समीप अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें तीन अपराधियों को गोली लगी है. जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ एसएसपी जयंत कांत घटनास्थल पर मौजूद है और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बरुराज थाने के फुलवरिया बाजार में पेट्रोल पंप और वाहन एजेंसी में लूटपाट कर रहे सशस्त्र अपराधियों से पुलिस की रविवार शाम करीब सवा पांच बजे मुठभेड़ हो गई। पुलिस की घेराबंदी तोड़ने के लिए अपराधियों ने फायरिंग की। जवाबी पुलिस फायरिंग में तीन अपराधियों को गोली लगी है। दोनों ओर से 15 से 20 राउंड फायरिंग की बात बताई जा रही है।एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि अपराधी पेट्रोल पंप और शोरूम को लूटने आए थे. जिस की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी।
जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें तीन अपराधियों को गोली लगी है. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक पुलिसकर्मी घायल है लेकिन उसको गोली नहीं लगी है. फिलहाल पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है