मिथिला हिन्दी न्यूज :- आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी के नाराज छात्रों के संगठनों के साथ-साथ राजनीतिक दल आज यानी शुक्रवार को बिहार बंद कर रहे हैं सुबह से ही पूरे बिहार में गहमागहमी है । रेलवे अभ्यार्थियों के समर्थन में बिहार के कई राजनीतिक पार्टी सड़क पर हैं दरभंगा दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति को रोका गया है वहीं भागलपुर और सुपौल में ट्रेनों को रोका गया है पटना में डाक बंगला चौराहा पप्पू यादव के कार्यकर्ता और पुलिस में झड़प हो गई है वहीं दिल्ली के रेल भवन के सामने भी प्रदर्शन हुई है। वही वैशाली के हाजीपुर के राम शिव चौक पर सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया है हाजीपुर से मुजफ्फरपुर हाजीपुर से छपरा, हाजीपुर से समस्तीपुर समेत अन्य मुख्य मार्गो पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है जाम के कारण आवागमन बाधित हो गया है।